Home » खेल खिलाड़ी » बीसीसीआई ने दिया रैना-पठान को बड़ा झटका

बीसीसीआई ने दिया रैना-पठान को बड़ा झटका

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2017 6:46 PM GMT

बीसीसीआई ने दिया रैना-पठान को बड़ा झटका

Share Post

नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और युसूफ पठान समेत बाकी कई खिलाड़ियों की उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा जब बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया, कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बाहर से कोई भी खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा और केवल तमिलनाडु के खिलाड़ी ही इस लीग में खेल सकते है। सुरेश रैना और युसूफ पठान ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन बीसीसीआई ने अपने रवैये पर कायम रहते हुए कहा है, कि वो स्टेट असोसिएशन की टी20 लीग में बाहर के खिलाड़ियों को नहीं खेलने दे सकते। जिसके कारण बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों की दरखास्त को ठुकरा दिया है। रैना, मनोज तिवारी, पठान और संजू सैमसन समेत 88 खिलाड़ियों ने तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन से करार किया था, कि उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिले, लेकिन इन खिलाड़ियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Share it
Top