Home » खेल खिलाड़ी » IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया

👤 mukesh | Updated on:13 April 2024 8:15 PM GMT

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया

Share Post

नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) को तीन विकेट से हरा (Defeated three wickets( दिया है। इस सीजन पांचवी जीत दर्ज करने के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। उसके 6 मैच में अब 10 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर पंजाब को 6 मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा। उसे सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है। अंक तालिका में पंजाब की टीम आठवें पायदान पर है।

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने शिरोमन हेटमायर की छोटी लेकिन निर्णायक पारी की मदद से 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच को जीत लिया। हेटमायर ने अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। अर्शदीप 20वें ओवर में 10 रन नहीं बचा सके। हेटमायर 10 गेंद पर 27 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए।

राजस्थान के लिए हेटमायर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 39, तनुष कोटियान ने 24 और रियान पराग ने 23 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 18 रन का योगदान दिया। रोवमन पॉवेल 11 और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की तरफ से कगिसो रबाडा और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली।

इससे पहले, राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब को 150 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने दिया। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद पर सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 24 गेंद पर 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंद पर 21 रन बनाए। अथर्व तायदे और जॉनी बेयरस्टो 15-15 रन बनाकर आउट हो गए। प्रभसिमरन ने 10, शशांक शर्मा ने 9 और सैम करन ने 6 रन बनाए। राजस्थान के लिए आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।

Share it
Top