Home » खेल खिलाड़ी » राज्य स्तरीय कुश्ती में एमएम कॉलेज के प्रीत सिंह ने जीता गोल्ड

राज्य स्तरीय कुश्ती में एमएम कॉलेज के प्रीत सिंह ने जीता गोल्ड

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Sep 2019 2:17 PM GMT

राज्य स्तरीय कुश्ती में एमएम कॉलेज के प्रीत सिंह ने जीता गोल्ड

Share Post

फतेहाबाद । हरियाणा अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ी प्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज व फतेहाबाद का नाम रोशन किया है।इस उपलब्धि पर उन्हें चार हजार रुपये नगद, गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

सोमवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया गया और प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने खिलाड़ी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. दास ने बताया कि अंतर महाविद्यालय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन तिगांव राजकीय कॉलेज, फरीदाबाद में किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया और कुश्ती में अपना दमखम दिखाया।

इस प्रतियोगिता में एमएम कॉलेज के खिलाडिय़ों ने शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामगोपाल काजल व प्रो. पुनीत के नेतृत्व में भाग लिया और कॉलेज के पहलवानों ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 84 किलोग्राम भार वर्ग में कॉलेज के एमए हिन्दी के छात्र प्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को धूल चटाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

Share it
Top