Home » खेल खिलाड़ी » आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे तेजस्विन शंकर

आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे तेजस्विन शंकर

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2019 10:33 AM GMT

आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे तेजस्विन शंकर

Share Post

नई दिल्ली । ऊंची कूद के खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने 27 सितम्बर से दोहा में होने वाले आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने में असमर्थता जताई है। शंकर ने मंगलवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को भेजे संदेश में कहा कि वह अभी अभ्यास नहीं कर रहे हैं और प्रतियोगिता के लिए उनका शरीर तैयार नहीं है। वह दोहा प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना चाहते है।

बता दें कि तेजस्विन दो सेंटीमीटर के क्वॉलिफाइंग मानक (2.30 मीटर) से चूक गए थे लेकिन 20 वर्षीय दिल्ली के एथलीट ने आईएएएफ के शीर्ष प्रदर्शन सूची में होने के कारण प्रतियोगिता का टिकट हासिल किया था। वह विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर हैं।

एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला ने कहा कि हम चाहते थे कि शंकर दोहा में प्रतिस्पर्धा करें और बड़े मंच के अनुभव को हासिल करें, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हमें उम्मीद है कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और चोट मुक्त रहते हुए अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

बता दें कि आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 27 सितंबर से 06 अक्टूबर तक दोहा में किया जाएगा।

Share it
Top