Home » खेल खिलाड़ी » एटीपी कप के पहले संस्करण में हिस्सा लेंगे फेडरर, नडाल और जोकोविच

एटीपी कप के पहले संस्करण में हिस्सा लेंगे फेडरर, नडाल और जोकोविच

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Sep 2019 11:16 AM GMT

एटीपी कप के पहले संस्करण में हिस्सा लेंगे फेडरर, नडाल और जोकोविच

Share Post

लंदन । दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच अगले साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले एटीपी कप के पहले संस्करण में हिस्सा लेंगे। शनिवार को आयोजकों ने इसकी पुष्टि की।

शीर्ष 30 खिलाड़ियों में से सत्ताईस खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भर दी है। हिप सर्जरी से लौटने के बाद एंडी मरे भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

एक आधिकारिक बयान में एटीपी के कार्यकारी अध्यक्ष क्रिस केरमोड ने कहा कि एटीपी कप के उद्घाटन संस्करण में बड़े स्टार खिलाड़ियों के शामिल होने पर हमें खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस नई वैश्विक प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ियों का हिस्सा लेना महत्वपूर्ण है। एटीपी कप 2020 में एटीपी टूर सीजन को हम बड़े पैमाने पर ले जाने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि यह प्रतियोगिता तीन से 12 जनवरी तक खेली जायेगी जिसके बाद आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होगा। इसकी पुरस्कार राशि 1.5 करोड़ डालर होगी जिसमें खिलाड़ियो को एकल में अधिकतम 750 और युगल में 250 एटीपी रैंकिंग अंक मिलेंगे। इसमें देशों को छह ग्रुप में बांटा जायेगा और आठ टीमें राउंड रोबिन चरण से नाकआउट चरण में खेलेगी। सिडनी फाइनल की मेजबानी करेगा जबकि ग्रुप मैच ब्रिस्बेन और पर्थ में आयोजित होंगे।

Share it
Top