Home » खेल खिलाड़ी » एसजीएफआई राज्य कराते गेम्स में कराते खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण

एसजीएफआई राज्य कराते गेम्स में कराते खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2019 4:47 AM GMT

एसजीएफआई राज्य कराते गेम्स में कराते खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण

Share Post

भोपाल। जबलपुर में 15 से 19 अक्टूबर तक खेली जा रही एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) राज्य कराते गेम्स में मध्यप्रदेश राज्य कराते अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो दिन में छह स्वर्ण और एक रजत सहित सात पदक अर्जित किए। अकादमी की खिलाड़ी बेटियों द्वारा हासिल इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी अभी और भी पदक प्राप्त करेंगे।

प्रतियोगिता के अंडर-19 व्यक्तिगत कुमिते स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी गार्गी सिंह परिहार, संस्कृति सोनी, ईशा मालवीय, अन्वेशा चौहान और योगिता राज गोस्वामी तथा अंडर-17 में अंशिता रावत ने एक-एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि अकादमी की खिलाड़ी आर्या चौधरी ने रजत पदक जीता।

उक्त खिलाड़ी कराते अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जयदेव शर्मा से कराते खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

Share it
Top