Home » खेल खिलाड़ी » चाइना ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हुए कश्यप

चाइना ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हुए कश्यप

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Nov 2019 9:27 AM GMT

चाइना ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हुए कश्यप

Share Post

फूझोउ । भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप चाइना ओपन के दूसरे दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। गुरूवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में कश्यप को डेनमार्क के विक्टर ऐक्सल्सन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

विक्टर ने कश्यप को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13,21-19 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। इससे पहले पिछले महीने कश्यप को फ्रेंच ओपन के पहले दौर के मैच में हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस से 11-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

कश्यप से पहले बुधवार को भारतीय दिग्गज महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं थी। साइना को पहले दौर के मुकाबले में चीन की केई यान यान ने 24 मिनट तक चले मुकाबले में 21-09,21-12 से शिकस्त दी थी।

इसके अलावा मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी और सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी व अश्वनी पोनप्पा की जोड़ी भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की सिओ सेउंग जेई और छेई यू जूंग की जोड़ी ने 23-21, 21-16 से शिकस्त दी,जबकि प्रणव- रेड्डी की जोड़ी को ताइवान के वेंग ची लिन और चेंग ची या की जोड़ी ने 21-14,21-14 से शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखाया। हिस

Share it
Top