Home » खेल खिलाड़ी » इंदौर टेस्ट: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, लंच तक 63 रन पर गंवाए तीन विकेट

इंदौर टेस्ट: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, लंच तक 63 रन पर गंवाए तीन विकेट

👤 mukesh | Updated on:14 Nov 2019 5:53 AM GMT

इंदौर टेस्ट: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी बल्लेबाजी, लंच तक 63 रन पर गंवाए तीन विकेट

Share Post

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश टीम को शुरुआत में लगातार झटके देते हुए लंच तक तीन विकेट झटक लिये। लंच तक बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिये थे।

इंदौर टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इमरुल कायस 6 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर गली में अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे। इसके बाद ईशांत शर्मा ने शादमान इस्लाम (6) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों में कैद करवाया। बांग्लादेश की टीम 12 रनों पर दूसरा विकेट गंवाकर संकट में आ गई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने मोहम्मद मिथुन (13) को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के पहले दिन लंच तक पहली पारी में 26 ओवरों में 3 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं और कप्तान मोमिनुल हक 22 और मुश्फिकुर रहीम 14 रन बनाकर अपनी टीम को संकट में उबारने का प्रयास कर रहे हैं।

प्लेइंग इलेवन टीमें इस प्रकार हैं :-

बांग्लादेश :- शादमान इस्लाम, इमरुल कायस, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह, लिटन दास, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, अबु जायद, इबादत हुसैन

भारत :- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top