Home » खेल खिलाड़ी » पंत-अय्यर के अर्द्धशतक, भारत ने बेस्टइंडीज को दिया 288 रन का लक्ष्य

पंत-अय्यर के अर्द्धशतक, भारत ने बेस्टइंडीज को दिया 288 रन का लक्ष्य

👤 mukesh | Updated on:15 Dec 2019 11:58 AM GMT

पंत-अय्यर के अर्द्धशतक, भारत ने बेस्टइंडीज को दिया 288 रन का लक्ष्य

Share Post

चेन्नई। रिषभ पंत (71) और श्रेयस अय्यर (70) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले इंटरनेशनल वनडे में मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल 6 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल के शिकार बने। उन्होंने इसके लिए 15 गेंदों का सामना किया। इसी ओवर में विराट कोहली 4 रन बनाकर उनकी गेंद को स्टम्प्स पर खेल बैठे। कप्तान किरोन पोलार्ड ने गेंदबाजी में बदलाव कर इसका जिम्मा अल्जारी जोसेफ को सौंपा और उन्होंने कप्तान के विश्वास पर खरा उतरते हुए रोहित शर्मा की कीमती विकेट लिया। रोहित ने जोसेफ की गेंद को पुल करने के प्रयास में मिडविकेट पर पोलार्ड को कैच थमाया। उन्होंने 6 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और भारत ने 80 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया।

80 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर ने जेसन होल्डर की गेंद पर 1 रन बनाते हुए फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 70 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपना पांचवां अर्द्धशतक पूरा किया। पंत ने कॉटरेल की गेंद पर दो रन बनाते हुए अर्द्धशतक पूरा किया। यह उनकी इंटरनेशनल वनडे में पहली फिफ्टी है। वे 49 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। पंत जब 56 रनों पर थे तब पोलार्ड की गेंद पर कॉटरेल ने उनका आसान कैच छोड़ा। खतरनाक साबित होती इस साझेदारी को जोसेफ ने तोड़ा जब अय्यर उनकी गेंद पर किरोन पोलार्ड को कैच थमाया। अय्यर ने 88 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। उन्होंने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। इसके बाद पंत भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए। वे 71 रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयरलेग पर हेटमायर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 69 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाया।

Share it
Top