Home » खेल खिलाड़ी » आईएसएल-6 : घर में ओडिशा की चुनौती का सामना करेगी बेंगलुरू

आईएसएल-6 : घर में ओडिशा की चुनौती का सामना करेगी बेंगलुरू

👤 manish kumar | Updated on:22 Jan 2020 10:00 AM GMT

आईएसएल-6 : घर में ओडिशा की चुनौती का सामना करेगी बेंगलुरू

Share Post

बेंगलुरू । मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अपने घरेलू मुकाबले में विजय रथ पर सवार ओडिशा एफसी की चुनौती का सामना करेगी।

बेंगलुरू लगातार दो मैच जीतने के बाद पिछले मैच में मुम्बई सिटी एफसी से 0-2 से हार चुकी है जबकि ओडिशा ने लगातार चार मैच जीतकर खुद को टॉप-4 में पहुंचा दिया है। बुधवार रात खेले जाने वाले इस मैच को जो टीम जीतेगी वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच सकती है। बेंगलुरू इस समय 22 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और एक जीत उसे शीर्ष स्थान पर पहुंचा देगी।

वहीं, दूसरी तरफ ओडिशा एफसी 21 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और एक जीत उसे एफसी गोवा और एटीके के बराबर पहुंचा देगी, जोकि अभी क्रमश : पहले और दूसरे नंबर पर है। ओडिशा के कोच जोसेफ गोम्बाउ ने कहा, ''पिछले चार मैचों में हमने चार जीत दर्ज की है, जोकि अच्छा है।यह मैच मुश्किल होगा क्योंकि बेंगलुरू आईएसएल की सर्वश्रेष्ठ टीम है। लेकिन जिस तरह से हमने परिणाम हासिल किए है, उससे हम यहां बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आए हैं। अगर हम कल जीतते हैं तो हम बेंगलुरू से आगे निकल जाएंगे और हम जीतने की कोशिश करेंगे।''

बेंगलुरू की डिफेंस ने अब तक शानदार काम किया है और टीम ने इस सीजन में 13 मैचों में केवल नौ गोल खाए हैं। लेकिन कोच कार्लोेस कुआड्राट मुम्बई सिटी के खिलाफ टीम की गलतियों से नाराज हैं। कुआड्राट ने कहा, ''पिछले मैच के बाद हम कमजोर महसूस कर रहे हैं क्योंकि इससे टीम के मानसिक संतुलन पर प्रभाव पड़ता है। अब समय आ गया है कि हम अपनी स्थिति में सुधार करें। जब आप मैच में निजी गलती करते हैं तो इसका प्रभाव एक खिलाड़ी पर पड़ता हैं, लेकिन टीम को झटका लगता है।''

बेंगलुरू के लिए उनके कप्तान सुनील छेत्री नौ मैचों में आठ गोल कर चुके हैं। दूसरी तरफ, ओडिशा भी शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने पिछले चार मैचों में केवल दो ही गोल खाएं हैं और आठ गोल किए हैं। टीम अगर बेंगलुरू के खिलाफ जीत हासिल करती है तो उसकी यह लगातार पांचवीं जीत होगी और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

ओेडिशा के लिए एरिडेन संताना इस सीजन में अब तक नौ गोल कर चुके हैं और वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने पिछले चार मैचों में पांच गोल किए है। ओडिशा के लिए हालांकि बेंगलुरू को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा क्योंकि इस सीजन में यह काम अब तक केवल मुम्बई सिटी ने ही किया है। हिस

Share it
Top