Home » खेल खिलाड़ी » रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने

👤 mukesh | Updated on:14 Feb 2020 6:31 AM GMT

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने

Share Post

मुंबई। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर के इंडिया लेजेंड्स और ब्रायन लारा के वेस्ट इंडीज लेजेंड्स की टीम आमने सामने होगी। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर 7 मार्च 2020 को खेला जाएगा।। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) पर 22 मार्च को होगा।

कुल 11 (ग्यारह) मैच में से दो मैच वानखेड़े स्टेडियम पर, चार पुणे के एमसीए स्टेडियम पर, चार मैचेस नेरुल, नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम पर और फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम पर क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया (सीसीआई) में खेला जाएगा। पुणे में भारत के मैच होंगे (साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के साथ 14 मार्च को और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के साथ 20 मार्च को) जब कि वानखेड़े और डीवाई पाटील स्टेडियम पर भारतीय टीम का एक-एक मैच होगा।

अनअकैडेमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पांच देशों के बीच टी20 क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के कुछ महान खिलाडी इसमें शामिल हो रहे हैं। भारतरत्न सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सेहवाग, युवराज सिंग, ज़हीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चन्दरपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड होज, जोंटी रोड्स, हाशिम अमला, मुथैय्या मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, अजंथा मेंडिस और कई दिग्गज खिलाडियों का खेल देखने का सुनहरा अवसर इस सीरीज में प्राप्त होगा।

हर साल भारत में सड़क दुर्घटनाओं में 1.5 लाख से 2 लाख लोगों की मौत होती है। हर चार मिनटों में एक व्यक्ति अपनी जान गवा देता है और हर दिन हमारे देश में 1214 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले पांच सालों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 65 लाख से भी ज्यादा लोग स्थायी रूप से विकलांग हो चुके हैं। हमारे देश में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है और यहाँ क्रिकेटर्स को आदर्श माना जाता है। इस सीरीज को सड़क सुरक्षा और सडकों पर अपने बर्ताव, आदतों को बदलने के प्रति जागरूकता निर्माण करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

सीरीज की टिकटें सिर्फ बुकमायशो पर 13 फरवरी 2020 (गुरुवार) को शाम छह बजे से मिलनी शुरू होंगी। टिकटों की कीमतें 50 रुपयों से 500 रुपयों तक होंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस अपने पसंदीदा खिलाडियों और टीमों के खेल का मैदान में बैठकर लुफ्त उठा सकें। टिकटों की बिक्री से मिली रकम में से कुछ हिस्सा देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता निर्माण करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। (एजेंसी हि.स.)

Share it
Top