Home » खेल खिलाड़ी » वेलिंग्टन टेस्ट: 165 पर सिमटी भारतीय पारी, न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

वेलिंग्टन टेस्ट: 165 पर सिमटी भारतीय पारी, न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

👤 mukesh | Updated on:22 Feb 2020 6:20 AM GMT

वेलिंग्टन टेस्ट: 165 पर सिमटी भारतीय पारी, न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

Share Post

वेलिंग्टन. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच के पहले भारतीय टीम अपने पहली पारी में 165 रनों पर सिमट गई.

जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब हुई है. न्यूजीलैंड ने समाचार लिखे जाने जाने तक 1 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं. टॉम लेथम 11 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर पंत को कैच देकर आउट हुए. टॉम ब्लंडेल 15 और कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले खेल रहे हैं.

इससे पहले भारतीय टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. 2018 में टेस्ट पदार्पण के बाद पहली बार पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में वापसी हुई.

अपनी घरेलू परिस्थितियों में बेहद घातक गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के सामने शॉ और मयंक अग्रवाल ने सकारात्मक शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 16 रन जोड़े.

टीम साउदी ने पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर शॉ को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया.शॉ ने 18 गेंद में 16 रन बनाए. भारतीय टीम को दूसरा झटका 35 रन के कुल स्कोर पर गिरा.

अपना पहला ही मैच खेल रहे लंबे कद के काइल जैमिसन ने पुजारा को अपना शिकार बनाया. जैमिसन की गेंद पर पुजारा विकेटकीपर वाटलिंग को कैच दे बैठे. करीब एक घंटा और 42 गेंद की अपनी पारी में पुजारा ने 11 रन बनाए.

मुसीबत में फंसी टीम को निकालने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली के कंधों पर थी, लेकिन वो इस काम में विफल रहे और जैमिसन की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े रॉस टेलर के हाथों कैच हो गए. कोहली सिर्फ 2 रन ही बना सके. 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने भारत को चौथा झटका दिया.

लंच के ठीक बाद भारत ने मंयक अग्रवाल के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया. मयंक 34 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे-पुजारा के बीच 48 रन की साझेदारी हुई. दोपहर की ड्रिंक्स ब्रेक के बाद खेल फिर से शुरू हुआ लेकिन भारत के लिए निराशाजनक रहा.

जेमीसन ने ओवर की शुरुआत की और ओवर की पहली ही गेंद पर हनुमा विहारी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. विकेटकीपर वाटलिंग को कैच देने से पहले विहारी ने 20 गेंदों में सात रन बनाए.

दूसरे दिन रिषभ पंत के रूप में दूसरे दिन भारत को छठां झटका लगा और अगली ही गेंद पर साउदी ने आर अश्विन को क्लीन बोल्ड कर दिया. कीवी गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया. साउदी ने चार विकेट लिए, जैमिनसन ने भी चार विकेट चटकाए और बोल्ट को एक विकेट मिला. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top