Home » खेल खिलाड़ी » ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हराया, एगर ने ली हैट्रिक

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हराया, एगर ने ली हैट्रिक

👤 mukesh | Updated on:22 Feb 2020 9:29 AM GMT

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हराया, एगर ने ली हैट्रिक

Share Post

जोहान्सबर्ग। 'मैन ऑफ द मैच' एश्टन एगर की हैट्रिक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 107 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 89 रन बनाकर ढेर हो गई। एगर ने हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए।

197 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। पावरप्ले के अंदर ही मेजबान टीम के 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे और रही सही कसर आठवें ओवर में एश्टन एगर ने फाफ डू प्लेसिस (24) के महत्वपूर्ण विकेट सहित हैट्रिक लेकर पूरी कर दी। उन्होंने तीन गेंदों में फाफ डू प्लेसिस, फेलुखुवायो और डेल स्टेन के विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 44 रन हो गया था। यहाँ से कगिसो रबाडा (22) ने पहला मैच खेल रह पीट वैन बिलजोन (16, दक्षिण अफ्रीका के 86वें खिलाड़ी) के साथ 33 रन जोड़े, लेकिन एक बार फिर एगर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 100 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। एगर के अलावा पैट कमिंस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच के दूसरे ही गेंद पर डेविड वॉर्नर (4) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद स्टीव स्मिथ (32 गेंद 45) और कप्तान आरोन फिंच (27 गेंद 42) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। 84 के स्कोर पर फिंच के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले 33 रनों में स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड (18) का भी विकेट गंवाया, लेकिन मिचेल मार्श (19) और एलेक्स कैरी (27) ने पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई और अंत में एश्टन एगर ने 9 गेंदों में 20 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट लिए।

मैं जडेजा जैसा ऑलराउंडर बनना चाहता हूं : एश्टन एगर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में पांच विकेट लेने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर ने कहा कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा उनके पसंददीदा क्रिकेटर हैं और वह उन जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी बनना चाहते हैं। एगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक हासिल करने वाले दूसरे ऑस्टेलियाई गेंदबाज बन गए। गुरुवार रात उन्होंने तीन गेंदों में फाफ डुप्लेसि, फेलुखुवायो और डेल स्टेन के विकेट लिए।

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एगर ने कहा, "मैं जडेजा को रॉकस्टार मानता हूं। वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मैं उन जैसा ऑलराउंडर बनना चाहता हूं।" बता दें कि एगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पिछले भारत दौरे पर आए थे। हालांकि, तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला में उन्हें नाकामी हाथ लगी थी। उन्होंने 5.60 के औसत से सिर्फ दो विकेट हासिल किए थे। इसी दौरान उनकी जडेजा से लंबी मुलाकात हुई थी। हैट्रिक लेने के बाद एगर ने इसका जिक्र सबसे पहले किया।

एगर ने कहा, "भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान मेरी रविंद्र से लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बेहद जरूरी बातें बताईं। क्रिकेट की दुनिया में वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं भी उनकी तरह खेलना चाहता हूं। जडेजा बल्ले से तूफान मचा सकते हैं। चमत्कारी फील्डर हैं और किसी भी गेंद को टर्न करा सकते हैं। वो कुछ भी कर रहे हों, मैदान पर उनकी मौजूदगी नजर आती है। उनका आत्मविश्वास भी गजब का है।" ऑस्ट्रेलिया के लिए जेम्स फॉकनर भी टी-20 में पांच विकेट ले चुके हैं लेकिन उन्होंने हैट्रिक नहीं ली थी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top