Home » खेल खिलाड़ी » दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को मिल सकता है मौका

दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को मिल सकता है मौका

👤 mukesh | Updated on:25 Feb 2020 12:05 PM GMT

दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को मिल सकता है मौका

Share Post

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप साबित हुई। न्यूजीलैंड की स्विंग गेंदबाजी के आगे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी कुछ खास कर नहीं सकी जिसके चलते मिडिल ऑर्डर भी दबाव में दिखा।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम ने पृथ्वी शॉ को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखा था। मगर शॉ पहली पारी में 16 जबकि दूसरी पारी में 14 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की नई ओपनिंग जोड़ी ने पहली पारी में 16 तो दूसरी पारी में 27 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के अनुभवी पेस अटैक के सामने मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था और दूसरी पारी में उन्होंने 58 रन भी बनाए थे। मगर पृथ्वी शॉ की जगह पर टीम मैनेजमेंट की नजर शुभमन गिल को खिलाने पर होंगी।

दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा और इसी मैदान पर पिछले महीने गिल ने न्यूजीलैंड A के खिलाफ अन-ऑफिशियल टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था। गिल ने इस मैच की पहली पारी में 83, तो दूसरी पारी में नाबाद 204 रन बनाए थे। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं न्यूजीलैंड 120 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top