Home » खेल खिलाड़ी » सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का पर्स चोरी

सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का पर्स चोरी

👤 mukesh | Updated on:31 March 2020 6:27 AM GMT

सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का पर्स चोरी

Share Post

मेलबर्न। कोरोना वायरस महामारी के कारण सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन का पर्स चोरी हो गया है। उनका पर्स उनकी गाड़ी में से चोरी हुआ। किसी ने गैराज के बाहर खड़ी गाड़ी का ताला तोड़कर अंदर से पर्स चुराया है। इस चोरी के बारे में पेन को तब पता चला जब बैंक का अलर्ट एसएमएस आया।

हुआ यूं कि बैंक की तरफ से अलर्ट आया कि उनके क्रेडिट कार्ड से काफी शॉपिंग हो रही है। इसके बाद पेन बाहर खड़ी कार में अपना पर्स देखने आए, जिसके बाद उन्हें चोरी का पता चला।

टिम पेन ने बताया कि वह अपने गैराज को जिम में बदलना चाहते थे। वह कुछ सामान घर से जिम में शिफ्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी कार को थोड़ी देर के लिए गली में खड़ा किया और गैराज का दरवाजा भी खुला हुआ था, थोड़ी देर के लिए गली में खड़ी कार के अंदर से किसी ने उनका पर्स चुरा लिया गया।

पेन ने कहा कि मुझे इस बारे में पता ही नहीं चला। अगर बैंक से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग का मैसेज नहीं आता तो मुझे पर्स चोरी के बारे में शायद ही पता चलता। कोरोना वायरस की वजह से घर में रह रहे टिम पेन भी इन दिनों परिवार और बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, इस वायरस के कारण खेल कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके कारण वैश्विक स्वास्थ्य को काफी नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट, शेफील्ड शील्ड का अंतिम दौर भी इस महीने की शुरुआत में इस महामारी कर कारण रद्द कर दिया गया था। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार था जब टूर्नामेंट को रद्द किया गया। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top