Home » खेल खिलाड़ी » लियोनल मेसी सहित बार्सिलोना के खिलाड़ी अपने वेतन में 70 फीसदी करेंगे कटौती

लियोनल मेसी सहित बार्सिलोना के खिलाड़ी अपने वेतन में 70 फीसदी करेंगे कटौती

👤 mukesh | Updated on:31 March 2020 9:29 AM GMT

लियोनल मेसी सहित बार्सिलोना के खिलाड़ी अपने वेतन में 70 फीसदी करेंगे कटौती

Share Post

लीड्स। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कप्तान लियोनल मेसी सहित बार्सिलोना क्लब के सभी खिलाड़ी अपने वेतन में 70 फीसदी कटौती करेंगे। उन्होंने यह निर्णय इसलिए किया है ताकि इस मुश्किल घड़ी में क्लब के अन्य कर्मचारियों को अपना पूरा वेतन मिलता रहे। मेसी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबे संदेश में बार्सिलोना क्लब के बोर्ड की आलोचना भी की। स्पेन के अन्य क्लबों ने भी अस्थायी रूप से वेतन में कटौती की है। मेसी ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''यह घोषणा करने का समय आ गया कि हमारी ओर से भी देश में पैदा हुई आपात स्थिति के दौरान वेतन में से 70 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। हम भी योगदान करेंगे ताकि क्लब के कर्मचारियों को इन हालात में अपना पूरा वेतन मिल सके।''

बार्सिलोना के कप्तान ने कहा, ''हम समझते हैं कि यह एक संकट की घड़ी है। खिलाड़ियों ने हमेशा क्लब की मदद की है।'' मेसी ने क्लब के कुछ सदस्यों को आड़े हाथों भी लिया। उन्होंने कहा, ''क्लब में कुछ लोग हमें परखना चाहते हैं। इसके लिए वे दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं।''

कप्तान के इस संदेश के क्लब ने सभी खिलाड़ियों तक तुरंत पहुंचा दिया। इनमें डिफेंडर गेरार्ड पीके, स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन और लुईस सुआरेज भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है। 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक तकरीबन 7 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अगर सिर्फ स्पेन की ही बात करें तो 85 हजार से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 6500 को पार कर चुकी है। स्पेन के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top