Home » खेल खिलाड़ी » कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी नीलाम करेंगे जोस बटलर

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी नीलाम करेंगे जोस बटलर

👤 mukesh | Updated on:1 April 2020 8:58 AM GMT

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अपनी विश्व कप फाइनल जर्सी नीलाम करेंगे जोस बटलर

Share Post

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने आईसीसी विश्व कप 2019 की फाइनल जर्सी को नीलाम करने का फैसला किया है।

बता दें कि जोस बटलर वह पहले कप्तान हैं, जिन्होंने इंग्लैंड को पहला विश्व कप जितवाया है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक सुपरओवर में बटलर ने गिल्लियां उड़ाकर जीत हासिल की थी। यह इंग्लैंड का पहला विश्व कप खिताब था।

अब बटलर ने अपनी उसी फाइनल मैच की एकदिनी जर्सी को इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में जगह दिलना तय कर लिया है। उनकी उसी जर्सी की ईबे पर नीलामी होगी। इससे प्राप्त होने वाली राशि रॉयल ब्रॉम्पटन और हैरीफील्ड अस्पताल को चैरिटी के रूप में दी जाएगी। ये दोनों ही अस्पताल कोरोना वायरस से डील करने में अहम हैं। दोनों अस्पताल हार्ट और लंग्स सेंटर हैं।

जोस बटलर ने टि्वटर पर वीडियो पोस्ट किया, ''मैं विश्व कप फाइनल की अपनी जर्सी को नीलाम कर रहा हूं, इससे मिलने वाला फंड रॉयल ब्रॉम्पटन और हैरीफील्ड अस्पताल अस्पताल को चैरिटी में दिया जाएगा। पिछले सप्ताह इन अस्पतालों ने कोविड-19 से लड़ने के लिए लाइफ सेविंग इक्विपमेंट उपलब्ध कराने की मांग की थी।''

उल्लेखनीय है कि ईबे पर अधिकृत पोस्टिंग में इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार पॉन्ड रखी गई और सात दिन का नीलामी का समय तय हुए। कैप्शन है- जोस बटलर की विकेट कीपिंग जर्सी, जिसे पहन कर उन्होंने लॉर्ड्स में विश्व कप जीता। यह भी लिखा गया- जैसा कि आप देख सकते हैं जोस बटलर की जर्सी जेनुअन है, इसके साथ फोनिक्स मैनेजमेंट का एक प्रमाण पत्र भी होगा। यह जर्सी जोस की जीवन की अहम यादें समेटे हैं, उम्मीद है कि यह अस्पतालों के लिए और लोगों के जीवन को बचाने के लिए बड़ा फंड जुटा पाएगी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top