Home » खेल खिलाड़ी » कोरोना ब्रेक के कारण अपने कैरियर को दो साल और बढ़ा सकता हूं : जेम्स एंडरसन

कोरोना ब्रेक के कारण अपने कैरियर को दो साल और बढ़ा सकता हूं : जेम्स एंडरसन

👤 mukesh | Updated on:2 Jun 2020 8:53 AM GMT

कोरोना ब्रेक के कारण अपने कैरियर को दो साल और बढ़ा सकता हूं : जेम्स एंडरसन

Share Post

लंदन। दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए क्रिकेट के निलंबन के चलते वे अपने कैरियर को अब दो साल तक बढ़ा सकते हैं.

कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट की सभी तरह की गतिविधियां मार्च में निलंबित हो गई थीं और अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खेल को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है.

ईसीबी जुलाई में वेस्टइंडीज की मेजबानी कर सकता है और उन्होंने अपने 55 खिलाड़ियों को वापस प्रशिक्षण पर बुला लिया है.

एंडरसन ने टेलेंडर्स पॉडकास्ट को बताया, "मेरे कैरियर के अंत में यह ब्रेक एक या दो साल और जोड़ सकता है।"

उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में वापस लौट कर बहुत अच्छा लगा.हालांकि, यह कम लोगों के साथ नेट में गेंदबाजी करना अजीब लगा, फिर भी वापस आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है।"

प्रशासकों के बिना खेले जाने पर एंडरसन ने कहा कि स्टेडियम के माहौल को बेहतर बनाने के लिए भीड़ का शोर होना जरूरी है.

एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 584 विकेट हैं और वह इस प्रारूप के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं. (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top