Home » खेल खिलाड़ी » पेरिस सेंट जर्मन के ऊपर लगा 30000 यूरो का जुर्माना

पेरिस सेंट जर्मन के ऊपर लगा 30000 यूरो का जुर्माना

👤 mukesh | Updated on:15 Aug 2020 7:50 AM GMT

पेरिस सेंट जर्मन के ऊपर लगा 30000 यूरो का जुर्माना

Share Post

लिस्बन। यूईएफए ने पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) के ऊपर 30000 यूरो (लगभग 36000 डॉलर) का जुर्माना लगाया है। पीएसजी ने अटलांटा के खिलाफ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में दूसरे हाफ में देरी से किक ऑफ किया था, जिसके बाद उनके ऊपर यह जुर्माना लगाया गया है।

यूईएफए ने एक बयान में कहा कि पीएसजी के कोच थॉमस ट्यूशेल को भी देरी के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद चेतावनी दी गई थी।

फ्रांसीसी चैंपियन पीएसजी लिस्बन के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मैच में अंत तक 1-0 से पिछड़ रहे थे और वे लगभग लीग से बाहर होने की कगार पर थे। जिसके बाद, आखिर के समय में मारकिनहोस और एरिक चौपो-मोटिंग ने शानदार गोल कर उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

1995 के बाद पहली बार पीएसजी चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा है। सेमीफाइनल में उनका सामना मंगलवार को आरबी लीपजिंग के खिलाफ होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top