Home » खेल खिलाड़ी » आईपीएलः लो स्कोर मैच में आरसीबी की आसान जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

आईपीएलः लो स्कोर मैच में आरसीबी की आसान जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

👤 mukesh | Updated on:22 Oct 2020 6:04 AM GMT

आईपीएलः लो स्कोर मैच में आरसीबी की आसान जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

Share Post

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 39 वां मैच बुधवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस लो स्कोर मैच में आरसीबी ने अपने केकेआर को आसानी से आठ विकेट से हराया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 84 रन बनाए। आरसीबी ने 14वें ओवर में 85 रन बनाकर यह मैच जीता और दो अंक अपने नाम किये।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आरसीबी की तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने केकेआर के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। सिराज ने मैच के दूसरे ओवर में तीन रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को पवैलियन लौटा दिया। त्रिपाठी ने केवल एक रन बनाया, जबकि राणी शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद नवदीप सैनी ने अगले ही ओवर में शुभमन गिल को तीन रन के स्कोर पर चलता कर दिया। गिल ने भी मात्र एक रन बनाया। इसके बाद सिराज ने 14 रन के स्कोर पर केकेआर को चौथा झटका टाम बैंटन के रूप में दिया। टाम ने आठ गेंदों पर 10 रन बनाए। फिर युजवेन्द्र चहल ने दिनेश कार्तिक को 32 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। उन्होंने मात्र चार रन बनाए।

शुरुआती झटकों से केकेआर की टीम उबर ही नहीं पाई और 20 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 84 रन ही बना सकी। इसमें कप्तान इयान मार्गन ने सबसे अधिक 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 12 और लाकी फर्ग्युशन ने 19 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से सिराज ने चार ओवर में मात्र आठ रन देकर तीन विकेट झटके, जबिक चहन ने 15 पर दो विकेट लिये। नवदीप सैनी और वाशिंगदन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और 13.3 ओवर में आरसीबी ने लक्ष्य हासिल कर केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर लॉकी फर्ग्युसन ने सातवें ओवर में आरोन फिंच को चलता कर दिया। फिंच ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद सातवें ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पडिकल भी रन आउट हो गए। पडिकल ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और गुरकीरत सिंह मान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। विराट ने 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 18 और गुरकीरत ने 26 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 21 रन का योगदान दिया। केकेआर की तरफ से फर्ग्युसन ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया।

आरसीबी की 10 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, केकेआर को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

Share it
Top