Home » खेल खिलाड़ी » आईपीएल में दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स

आईपीएल में दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स

👤 mukesh | Updated on:26 Oct 2020 11:37 AM GMT

आईपीएल में दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स

Share Post

अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेल राजस्थान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। स्टोक्स आईपीएल में दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

स्टोक्स ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 60 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को आठ विकेट से मैच जिता दिया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए।

इससे पहले उन्होंने 2017 में पुणे राइजिंग सुपरजाएंटस के लिए खेलते हुए 103 रनों की पारी खेली थी। स्टोक्स का आईपीएल में वह पदार्पण सीजन था और पुणे ने उन्हें रिकॉर्ड 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने उस सीजन में 12 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे और 312 रन भी बनाए थे।

स्टोक्स को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया था,जवाब में राजस्थान ने 18.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top