Home » खेल खिलाड़ी » 35वीं हैदराबाद सेलिंग चैंपियनशिपः मप्र के खिलाड़ियों ने जीते एक स्वर्ण समेत तीन पदक

35वीं हैदराबाद सेलिंग चैंपियनशिपः मप्र के खिलाड़ियों ने जीते एक स्वर्ण समेत तीन पदक

👤 Veer Arjun | Updated on:19 Aug 2021 2:41 PM GMT

35वीं हैदराबाद सेलिंग चैंपियनशिपः मप्र के खिलाड़ियों ने जीते एक स्वर्ण समेत तीन पदक

Share Post

भोपाल। हैदराबाद के हुसैन सागर में 12 से 19 अगस्त, 2021 तक आयोजित 35वीं हैदराबाद सेलिंग चैंपियनशिप में मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पतक अपने नाम किये। इनमें एक स्वर्ण और दो रजत शामिल हैं। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने गुरुवार को बताया कि चैंपियनशिप के लेजर 4.7 इवेंट में अकादमी की सेलिंग खिलाड़ी रितिका दांगी ने स्वर्ण और नेहा ठाकुर ने रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। वहीं, चैंपियनशिप के लेजर रेडियल इवेंट में अकादमी के खिलाड़ी राम मिलन यादव ने मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। प्रतियोगिता में रितिका दांगी और नेहा ठाकुर ने एशियन गेम्स के पहले राउंड का ट्रायल जीत लिया। गौरतलब है कि एशियन गेम्स में भारतीय टीम का चयन करने के लिए तीन राउंड सिलेक्शन ट्रायल खेले जाएंगे। पदक विजेता खिलाड़ियों को नौसेना प्रमुख एवं याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एडमिरल कर्मवीर सिंह द्वारा मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हैदराबाद सेलिंग चैंपियनशिप में एशियन गेम्स के पहले राउंड का ट्रायल जीतने और मध्य प्रदेश को स्वर्ण और रजत पदक दिलाने वाली खिलाड़ी क्रमशः रितिका दांगी और नेहा ठाकुर के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने रजत पदक विजेता खिलाड़ी राममिलन यादव को भी बधाई दी है।

खेल संचालक पवन जैन ने ओलंपिक के महीने में मध्य प्रदेश सेलिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न इवेंट्स में किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए तीनों पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। चैंपियनशिप में वाटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवॉर्डी जीएल यादव और प्रशिक्षक अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में अकादमी के 10 खिलाड़ियों ने भागीदारी की।


Share it
Top