Home » खेल खिलाड़ी » एशेज : पांचवा टेस्ट में हेड के शतक की बदौलत संभला ऑस्ट्रेलिया

एशेज : पांचवा टेस्ट में हेड के शतक की बदौलत संभला ऑस्ट्रेलिया

👤 mukesh | Updated on:14 Jan 2022 7:39 PM GMT

एशेज : पांचवा टेस्ट में हेड के शतक की बदौलत संभला ऑस्ट्रेलिया

Share Post

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होबर्ट में खेले जा रहे आखिरी एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/6 का स्कोर बनाया है। बारिश के कारण पहले दिन 30 ओवर से अधिक का खेल नहीं हो सका। डे-नाइट टेस्ट में कोरोना संक्रमण से वापसी कर रहे ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किलों से उबारा।

अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड के लिए अपनी टीम में कुल पांच बदलाव किए और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की नई ओपनिंग जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन रन के स्कोर पर वॉर्नर और सात के स्कोर पर ख्वाजा का विकेट गंवाया। 12 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ भी चलते बने थे। पहले 10 ओवर में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की थी।

12 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बीच इंग्लैंड ने मार्नश लाबूशेन को जीवदान दिया था वर्ना ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके होते। लाबूशेन ने जीवनदान का फायदा लेते हुए तेजी से रन बनाना शुरु किया। उन्होंने हेड के साथ मिलकर 73 गेंदों में 71 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी में लाबूशेन ने 53 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके शामिल रहे।

83 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद भी हेड ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें कैमरून ग्रीन का साथ मिला। ग्रीन और हेड ने पांचवें विकेट के लिए 121 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई। इस दौरान हेड ने 112 गेंदों में अपना चौथा और वर्तमान सीरीज का दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर वह आउट भी हो गए थे।

हेड के आउट होने के बाद अच्छी लय में चल रहे ग्रीन ने भी अपना विकेट गंवाया। ग्रीन 109 गेंदों में 74 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। ग्रीन का विकेट गिरने के नौ गेंद बाद ही बारिश के कारण खेल रुका और फिर दोबारा शुरु नहीं हो सका। इंग्लैंड के लिए अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिंसन ने दो-दो विकेट लिए हैं। वुड और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिले हैं।

Share it
Top