Home » खेल खिलाड़ी » भिवानी में सात से 10 मार्च तक होगा राष्ट्रीय कुश्ती महाकुंभ

भिवानी में सात से 10 मार्च तक होगा राष्ट्रीय कुश्ती महाकुंभ

👤 mukesh | Updated on:3 March 2022 7:25 PM GMT

भिवानी में सात से 10 मार्च तक होगा राष्ट्रीय कुश्ती महाकुंभ

Share Post

देश के 29 राज्यों के 1500 नामी पहलवान लेंगे प्रतियोगिता में हिस्सा

भिवानी। हरियाणा के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में सात से 10 मार्च तक कुश्ती का महाकुंभ होगा, जिसमें देश के 29 राज्यों से 1500 के लगभग नामी कुश्ती पहलवान हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन पुरूष कुश्ती चैंपियनशिप-2021-22 का आयोजन की जिम्मेवारी चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय को सौंपी गई हैं। इस बारे में विश्वविद्यालय के वाईस चालंस्लर प्रो. आरके मित्तल ने बताया कि हरियाणा प्रदेश की खेलों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है, इसी को देखते हुए इस चार दिवसीय आयोजन की जिम्मेवारी चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय को मिली है। इस प्रतियोगिता में देश भर के नामी पहलवान भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि चार दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती का फ्री स्टाईलय व ग्रीको रोमन स्टाईल की कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होगा। जिसमें देश के 29 राज्यों से 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए तीन मैट पर समांतर रूप से कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इसमें देश भर के 29 राज्यों से 140 से अधिक विश्वविद्यालयों के नामी कुश्ती खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुश्ती पहलवानों को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगने का प्रमाण पत्र तथा 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि सभी खिलाडिय़ों व खेल प्रशिक्षकों के ठहरने के लिए भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रबंध किए गए हैं।

विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. आरके मित्तल व खेल परिसर के सचिव डॉ. सुरेश मलिक ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सात मार्च को हिसार से सांसद बिजेंद्र सिंह पहुंचेंगे तथा दस मार्च को समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विजेता पहलवानों को पुरूस्कृत करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से संबंधित एक मैडिकल सैंटर भी भिवानी में बनाया जाएगा। भिवानी के सीएमओ की देखरेख में नेशनल डोपिंग एजेंसी के मापदंडों को मैडिकल बोर्ड द्वारा जांचा जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top