Home » खेल खिलाड़ी » IPL 2022: आज आरसीबी की पंजाब किंग्स के साथ होगी भिड़ंत

IPL 2022: आज आरसीबी की पंजाब किंग्स के साथ होगी भिड़ंत

👤 mukesh | Updated on:12 May 2022 7:18 PM GMT

IPL 2022: आज आरसीबी की पंजाब किंग्स के साथ होगी भिड़ंत

Share Post

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore- RCB) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला शुक्रवार (13 मई) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

RCB ने अब तक सात मैच जीते हैं जबकि PBKS ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है, ऐसे में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

RCB से रजत पाटिदार ने सीमित मौकों पर प्रभावित किया है। उनकी बल्लेबाजी से शीर्षक्रम मजबूत हुआ है। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक का कमाल जारी है। हालांकि, खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से टीम उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिछले दो मैच जीतकर आई हुई RCB बिना बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: कोहली, डु प्लेसिस (कप्तान), पाटिदार, मैक्सवेल, लोमरोर, कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज, हसरंगा, हर्षल, सिराज और हेजलवुड।

PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए मौजूदा सीजन खराब रहा है। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 19.56 की औसत से 19.56 रन बनाए हैं। वह प्ले-ऑफ के लिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पिछले कुछ मैचों में PBKS के गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। गेंदबाजी विभाग में टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

संभावित एकादश: बेयरस्टो, धवन, मयंक (कप्तान), राजपक्षे, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), ऋषि, रबाडा, चाहर, अर्शदीप और संदीप।

Share it
Top