Home » खेल खिलाड़ी » IPL 2022: मंगलवार से शुरू होंगे प्ले-ऑफ मुकाबले

IPL 2022: मंगलवार से शुरू होंगे प्ले-ऑफ मुकाबले

👤 mukesh | Updated on:22 May 2022 8:30 PM GMT

IPL 2022: मंगलवार से शुरू होंगे प्ले-ऑफ मुकाबले

Share Post

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के लीग स्टेज के मुकाबले (league stage match) संपन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही प्ले-ऑफ की चारों टीमों (Play-off teams) का नाम तय हो चुका है। मंगलवार से प्ले-ऑफ शुरु होंगे और इसके साथ ही टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक और नाजुक समय भी शुरु हो जाएगा।

प्ले-ऑफ की शुरुआत 24 मई से होगी। अंक तालिका में टॉप-2 में मौजूद गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच पहला क्वालीफायर कोलकाता में खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन यानि 25 मई को कोलकाता में ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।

27 मई को अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है और फिर 29 मई को वहीं पर 15वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा।

लीग स्टेज की समाप्ति तक अंक तालिका में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फायदा मिलता है। इन दो टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जाएगा जिसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी। हालांकि, यह मैच हारने वाली टीम के पास फाइनल में जाने का एक और मौका रहेगा। पहले एलिमिनेटर में जीत हासिल करने वाली टीम को पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम के खिलाफ एक और मैच खेलना पड़ता है।

अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद लखनऊ या बैंगलोर को खिताब जीतने के लिए अब लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी। दूसरी ओर टॉप-2 की टीमों के ऊपर लगातार तीन मैच जीतने का दबाव नहीं होगा। टॉप-2 की जो टीम क्वालीफायर में जीत हासिल कर लेगी उसके लिए काम सबसे आसान होगा क्योंकि फिर उन्हें चार दिन का अच्छा ब्रेक भी मिल जाएगा।

Share it
Top