Home » खेल खिलाड़ी » IND vs ENG , Day 2: भारत की स्थिति मजबूत, इंग्लैंड का स्कोर 84/5

IND vs ENG , Day 2: भारत की स्थिति मजबूत, इंग्लैंड का स्कोर 84/5

👤 mukesh | Updated on:2 July 2022 8:55 PM GMT

IND vs ENG , Day 2: भारत की स्थिति मजबूत, इंग्लैंड का स्कोर 84/5

Share Post

एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम (England team) ने अपनी पहली पारी (first innings) में 27 ओवर में पांच विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर और कप्तान बेन स्टोक्स (0) नाबाद हैं। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड की टीम भारत से 332 रन पीछे है।

भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके हैं। वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला है। मैच के दूसरा दिन भी बारिश से बाधित रहा। कई ओवर्स बारिश में धुल गए। रविवार को टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट कर बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगी।

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पुनर्निधारित 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए. ऋषभ पंत (146) और रवींद्र जडेजा (104) ने शतक जड़े जबकि इंग्लैंड के अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट भी खो दिए. मेजबान टीम ने 27 ओवर में 5 विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं. स्टंप्स के समय जॉनी बेयरस्टो 47 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर थे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स का अभी खाता नहीं खुला है. मेजबान टीम अभी भारत से पहली पारी के आधार पर 332 रन पीछे है।

इससे पहले ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ 222 रन की साझेदारी की. वर्षा बाधित पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ने 7 विकेट पर 338 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया ने 78 रन जोड़कर पहले ही सेशन में 3 विकेट गंवाए. भारत का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 98 रन था जिसके बाद पंत और जडेजा ने 239 गेंद में 222 रन जोड़े. पंत ने 111 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाए जबकि जडेजा ने 194 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 104 रन का योगदान दिया. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके थे.

हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में यादगार पारी खेलते हुए कैरियर का पांचवां और विदेश में चौथा शतक जड़ा. उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पंत के बल्ले पर अंकुश लगाने का जिम्मा बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच को सौंपा जो बुरी तरह नाकाम रहे. लीच ने नौ ओवर में 71 रन दे डाले । उनके आखिरी ओवर में पंत ने दो चौके और दो छक्के लगाये. पंत को आखिरकार जो रूट ने पवेलियन भेजा.

बारिश के कारण दूसरे सत्र का खेल एक घंटा विलंब से शुरू हुआ. इंग्लैंड ने भारत के पांच विकेट 98 रन पर निकाल दिये थे. जेम्स एंडरसन जहां सुबह हावी रहे तो मैथ्यू पोट्स ने खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (11) का कीमती विकेट लिये. उन्होंने हनुमा विहारी (20 ) को भी पवेलियन भेजा. विहारी को पो्टस ने पगबाधा आउट किया. अगले ओवर में उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजा. भारत के बाहर अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पोट्स को तीन चौके जड़कर आक्रामक शुरूआत की लेकिन 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. एंडरसन ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और सैम बिलिंग्स ने बेहतरीन डाइव लगाकर एक हाथ से उनका कैच लपका.

इसके बाद पंत और जडेजा ने डटकर और संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के तेवर देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच को गेंद सौंपी जिनका स्वागत पंत ने दो चौकों और एक छक्के के साथ किया. उन्होंने लीच को डीप स्क्वेयर लेग में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. उनके सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्षाबाधित सुबह के सत्र में दबाव बनाया जिससे मेहमान टीम ने लंच तक दो विकेट 53 रन पर गंवा दिए. बारिश के कारण लंच ब्रेक 20 मिनट पहले ही लेना पड़ा.

एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ( 24 गेंद में 17 रन ) और चेतेश्वर पुजारा (46 गेंद में 13 रन) को दूसरी स्लिप में जाक क्रॉली के हाथों लपकवाकर इंग्लैंड को सफलता दिलाई. क्रॉली अगर मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर विहारी का कैच लपक लेते तो भारत के तीन विकेट हो गए होते. सीरीज का आखिरी मैच खेलने लौटी भारतीय टीम ने इससे पहले महज एक चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड के खिलाफ 'क्लीन स्वीप ' किया है.

इंग्लैंड के हालात का सामना करना भारतीय सलामी बल्लेबाजों के लिये कठिन चुनौती थी. एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें खुलकर खेलने ही नहीं दिया. गिल ने एंडरसन को मिड विकेट पर चौका लगाकर शुरुआत की. इसके बाद स्ट्रेट ड्राइव भी लगाया लेकिन एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. ऑफ स्टम्प से बाहर जाती एंडरसन की गेंद पर उन्होंने बल्ला अड़ाया और दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गए. पांच ओवर बाद एंडरसन ने पुजारा को उनके कैरियर में 12वीं बार आउट किया. काउंटी क्रिकेट में रन बनाकर भारतीय टीम में लौटे पुजारा भी आफ स्टम्प पर पड़ती गेंद का शिकार हुए.

Share it
Top