Home » खेल खिलाड़ी » क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रही हैं मेग लैनिंग

क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रही हैं मेग लैनिंग

👤 mukesh | Updated on:10 Aug 2022 7:49 PM GMT

क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रही हैं मेग लैनिंग

Share Post

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम (Australian women's cricket team) की कप्तान मेग लैनिंग (captain Meg Lanning), जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक (gold medal in commonwealth games) जीता था, क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक (indefinite break) ले रही हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को उक्त जानकारी दी।

सीए ने एक बयान में कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को बताया है कि वह तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकालीन अवकाश लेंगी। बोर्ड ने कहा कि वह द हंड्रेड के इस साल के संस्करण में हिस्सा नहीं लेंगी और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू गर्मियों में उनकी भागीदारी पर भी निर्णय बाद में लिया जाएगा।'

लैनिंग ने एक बयान में कहा, "कुछ वर्षों की व्यस्तता के बाद, मैंने खुद पर ध्यान केंद्रित करने में समय बिताने के लिए एक कदम पीछे हटने का फैसला किया है। मैं सीए और अपने साथियों के समर्थन के लिए आभारी हूं और आशा करती हूं कि इस दौरान मेरी निजता का सम्मान किया जाएगा।"

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के प्रदर्शन प्रमुख शॉन फ्लेगलर ने कहा, "हमें मेग का निर्णय स्वीकार है और हम इस समय के दौरान उसका समर्थन करना जारी रखेंगे।"

उन्होंने कहा, "पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उनका अविश्वसनीय योगदान रहा है, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से और टीम के हिस्से के रूप में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, और युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार रोल मॉडल रहे हैं।"

उन्होंने "हमारे खिलाड़ियों की खुशी हमेशा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए मेग के साथ काम करना जारी रखेंगे कि उसे वह समर्थन और स्थान मिले जिसकी उसे जरूरत है।"

लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के दो विश्व कप खिताब और चार टी20 विश्व कप खिताबी जीत में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से, उन्होंने चार खिताबी (एक एकदिनी और तीन टी-20) जीत में टीम की कप्तान भी की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top