Home » रविवारीय » अगले कुछ दशकों में घर-घर होंगे पर्सनल रोबोट

अगले कुछ दशकों में घर-घर होंगे पर्सनल रोबोट

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:24 Jun 2017 7:02 PM GMT

अगले कुछ दशकों में  घर-घर होंगे पर्सनल रोबोट

Share Post

संजय श्रीवास्तव

घरेलू रोबोट का बाजार और चलन जिस तरह बढ रहा है उसे देखते हुये लगता है कि भविष्य में रोबोट केवल फैक्ट्रियों या दूसरे सेवा संस्थानों तक ही सीमित नहीं रहेंगे वे हर घर में जगह बनाने में कामयाब होंगे, घरेलू रोबोट की एक अलग संस्कृति विकसित होगी।

आज भले ही यह बात थोड़ी हजम हो पर यह भविष्य का सच है कि आने वाले कुछ दशकों के बाद घरेलू रोबोट रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन जायेंगे। यही नहीं अगले कुछ दशकों में यह एक जीवनशैली और उसकी नयी संस्कृति में शुमार होगा। हर घर में जैसे फ्रिज, मिक्सी, कूलर, एसी, कोई कोई वाहन, गैस चूल्हा जरूरी है, रोबोट भी भविष्य में वैसे ही जरूरी होंगे। डोमेस्टिक रोबोट, पर्सनल केयर रोबोट, पर्सनल असिस्टेंट रोबोट, पेट रोबोट, जैसी अनेक श्रेणियों में बनने वाले ये रोबोट सस्ते और बहुविधि उपयोगी होने के नाते खूब बिकेंगे। निस्संदेह यह सबसे पहले विकसित देशों के बड़े शहरों में अपनी जगह बनायेंगे पर विकासशील देशों के छोटे शहरों तक इन्हें पहुंचने में बहुत देर नहीं लगेगी।

रोबोट बाजार के संकेत, जीवनशैली में बदलाव और इनकी पी में बेहद तेज बढ़ोतरी तथा इस दिशा में लगातार चल रहे शोध विकास इस बात की ओर स्पष्ट इशारा करते हैं कि यह चलन जल्द साफ दिखने लगेगा। वैसे भी
Share it
Top