Home » उत्तराखंड » निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में रोष

निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में रोष

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 April 2019 12:38 PM GMT
Share Post


देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। नया शैक्षिक सत्र शुरू होते ही निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ने लगी है। पहले किताब, कापी, ड्रेस और अब स्कूलों ने एडमिशन फीस के नाम पर मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। कई स्कूलों ने पिछले साल की तुलना में इस बार एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक शुल्क बढ़ा दिया है। विभागीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से अभिभावक भी स्कूल की मनमानी झेलने को मजबूर हैं। शिक्षा विभाग के पास आई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। अभिभावकों की शिकायत पर विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं। अभिभावकों ने पहले भी खंड शिक्षा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कई शिकायतें कीं। लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण अभिभावकों का विभागीय अधिकारियों के प्रति विश्वास कम हो रहा है। नेशनल एसोसिएशन फोर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के अध्यक्ष आरिफ खान का कहना है कि अभिभावक पूरे कागजात लेकर विभागीय अधिकारियों के पास स्कूल की शिकायत लेकर पहुंचते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच का भरोसा दिलाया जाता है। ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी ज्यादा बढ़ गई है। इससे अभिभावकों में रोष व्यापत है।

Share it
Top