Home » उत्तराखंड » चारधाम में हवाई सेवा को लेकर प्रशासन सुस्त

चारधाम में हवाई सेवा को लेकर प्रशासन सुस्त

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:28 April 2019 1:31 PM GMT
Share Post


देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। 9 मई को बाबा केदार के कपाट खुलने हैं, बावजूद इसके कई तैयारियां अभी भी अधूरी पड़ी हुई हैं। धाम स्थित दो हेलीपैड पर लगभग 5 फीट से अधिक बर्फ पड़ी हुई है। जिसे साफ करने का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है। वहीं, प्रशासन हेली सेवाओं के शुरू होने से पहले हेलीपैड को साफ करने का दावा कर रहा है। केदारनाथ धाम में स्थित एमआई 17 हेलीपैड और मंदिर के पीछे स्थित वीआईपी हेलीपैड पर पांच फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। हालांकि, अभी केदारनाथ धाम के लिये हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी अनुमति नहीं मिली है। पिछले यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम के लिये नौ हेली सेवाओं को अनुमति दी गई थी। इस बार भी नौ या इससे अधिक हेली सेवाओं को उड़ान भरने की अनुमति मिल सकती है। केदारनाथ पहुंचने वाले कई भक्त हेली सेवा के जरिए ही बाबा के दर्शन के लिये पहुंचते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही केदारनाथ के लिये हेली सेवाओं को भी उड़ान भरने की अनुमति मिल जायेगी। इस मामले में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जब तक कंपनियों को हेली सेवाओं के संचालन की अनुमति मिलती है, तब तक हेलीपैड से बर्फ को साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में दोनों हेलीपैड पर पांच फीट से भी अधिक बर्फ जमी हुई है। फिलहाल, प्रशासन भी आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिये शासन से एक हेलीकाप्टर देने की मांग कर रहा है।

Share it
Top