Home » उत्तराखंड » शिक्षित बेरोजगारों ने फूंका सचिवालय प्रशासन का पुतला

शिक्षित बेरोजगारों ने फूंका सचिवालय प्रशासन का पुतला

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 6:26 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून,। उत्तराखंड राज्य में फोरेस्ट गार्ड एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पदों की भर्ती में कला एवं वाणिज्य वर्ग के छात्रों को मौका न दिये जाने व आयु सीमा बढाये जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड शैक्षिक बेरोजगार संघ से जुडे हुए बेरोजगारों ने लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन करते हुए सचिवालय प्रशासन का पुतला दहन किया। संघ से जुडे हुए बेरोजगार लैंसडाउन चौक पर संरक्षक व डीबीएस पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमलेश भटट के नेतृत्व में इकट"ा हुए ओर वहां पर उत्तराखंड राज्य में फोरेस्ट गार्ड एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पदों की भर्ती में कला एवं वाणिज्य वर्ग के छात्रों को मौका न दिये जाने व आयु सीमा बढाये जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड शैक्षिक बेरोजगार संघ से जुडे हुए बेरोजगारों ने लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन करते हुए सचिवालय प्रशासन का पुतला दहन किया और कहा कि अब आंदोलन को और तेज किया जायेगा।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में फोरेस्ट गार्ड के 1218 पद व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती होनी है उसमें जो शैक्षिक योग्यता मांगी गई है वह इंटरमीडिएट विज्ञान मांगी गई है और आयु भी 24 वर्ष रखी गई है जो कहीं न कहीं कला व वाणिज्य वर्ग के छात्रों के साथ नाइंसाफी है। उनका कहना है कि सरकार को इस मामले में तत्काल निर्णय लेने की आवश्यकता है। वक्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड के सबसे अधिक कला व वाणिज्य वर्ग के छात्र ही है और राज्य के कई विद्यालयों में विज्ञान विषय ही नहीं है तथा आयु 24 वर्ष होने के कारण भी अधिकतर शिक्षित बेरोजगार युवा फार्म नहीं भर पा रहे है यह उत्तराखंड के शिक्षित बेरोजगारों, युवाओं के साथ खिलवाड है, अन्य राज्यों में इन पदों के लिए कला व वाणिज्य वर्ग के छात्रों को इसमें आवेदन कर सकते है और यहां उत्तराखंड राज्य में पूर्व में भर्ती में भी कला व वाणिज्य वर्ग के छात्रों को इसमें सम्मिलित किया गया था।
व शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट की जगह हाई स्कूल तथा आयु भी 30 वर्ष रखी गई थी। वक्ताओं का कहना है कि इन दोनों भर्तियों में कला व वाणिज्य वर्ग के छात्रों को भी सम्मिलित करें व आये भी 30 वर्ष की जाये। उनका कहना है कि इस मांग पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। इस मांग को हल करने के लिए व्यापक स्तर पर जनांदोलन चलाया जायेगा। इस अवसर पर पुतला दहन करने वालों में संरक्षक कमलेश भटट, अध्यक्ष विनोद सिंह, महासचिव विनोद राणा, उपाध्यक्ष नीटू राणा, महावीर सिंह चौहान, राहुल, अजय शर्मा, अमित चौहान, ललित नौटियाल, जीतू राना, रमेश डोभाल, महिपाल चौहान, खजान सिंह, रमेश, अजरा, उम्मेद, रणवीर, हरपाल, अमित, दीपक, प्रवीण, रोहित, राजवीर, नवीन सहित अनेक शिक्षित बेरोजगार मौजूद थे।

Share it
Top