Home » उत्तराखंड » सांप्रदायिक तनाव के बाद रायवाला में स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में

सांप्रदायिक तनाव के बाद रायवाला में स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:7 Oct 2017 6:52 AM GMT
Share Post

देहरादून, जिले के रायवाला क्षेत्र में एक युवक की कथित हत्या से उपजा सांप्रदायिक तनाव आसपास के क्षेत्रों तक फैल गया और एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय की दुकानों को निशाना बनाते हुए आगजनी और तोड़फोड़ की। घटना के सिलसिले में चार लोगों गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं और प्रदेश का माहौल खराब करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। रायवाला क्षेत्र में लक्ष्मण सिंह कलूडा की कथित रूप से हत्या कर शव रेल की पटरी पर फेंक दिया गया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी इस्लाम और उसके पुत्र सलमान को गिरफ्तार किया। लेकिन हत्या में दूसरे समुदाय का हाथ होने के बात सामने आने के बाद कल स्वयं को हिंदुवादी कहने वाले कुछ लोगों ने जमकर बवाल किया और दूसरे समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ कर उन्हें जला दिया।

सांप्रदायिक तनाव की यह आंच रायवाला से निकल कर श्यामपुर और ठ्ठषिकेश तक पहुंच गयी। हालांकि, किसी अप्रिय घटना की आशंका को समाप्त करने के लिये क्षेत्रों में धारा 144 लागू करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गढवाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति, देहरादून के जिलाधिकारी एस ए मुरूगेसन और वरिष्" पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती सहित वरिष्" अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। इस बीच, क्षेत्र में शांति भंग करने और बलवा करने के लिये पुलिस ने कल देर रात चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान ठ्ठषिकेश के वनखंडी निवासी जगदीश, शांतिनगर के जगदीश, रविन्दर नवाडी और सनीकुमार के रूप में हुई है। इन सभी पर भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 153 ःएः, 505, 427, 452, 436, 323, 324 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रतूडी ने कहा कि वरिष्" पुलिस अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जायेगी और ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।

Tags:    
Share it
Top