Home » उत्तराखंड » आपदाओं से निपटने को खोज एवं बचाव उपकरणों का कय किया गया

आपदाओं से निपटने को खोज एवं बचाव उपकरणों का कय किया गया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 May 2018 4:27 PM GMT
Share Post

अल्मोड़ा, (वीअ)। मानसून सहित अन्य अवसरें पर सम्भावित आपदाओं से निपटने के लिए एस0डी0आर0एफ0 मद से खोज एवं बचाव उपकरणों को कय किया गया। जिलाधिकारी इवा आषीश ने आज जनपद के विभिन्न विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत, अग्निषमन, स्वास्थ्य विभाग को इन उपकरणों को हस्तगत कराया गया। उन्होंने कहा कि पहली बार लोक निर्माण व विद्युत विभाग को आपदा के समय सड़क में जो पेड़ एवं अन्य लोहे के गार्डर आदि गिरते है उन्हें काटने हेतु यह उपकरण उपलब्ध कराये गये है ताकि आपदा के समय इनका उपयोग कर षीघ्र सड़क खुलवाने व विद्युत लाईने जोड़ने का कार्य किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा के समय स्वास्थ्य सेवाओं को दृश्टिगत रखते हुए बेस चिकित्सालय को भी यह उपकरण उपलब्ध कराये गये है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उपकरण कय कर समस्त तहसीलों एवं थानो में उपलब्ध कराये गये है साथ ही अनेक ग्रामों में भी आपदा से निपटने के लिए उपलब्ध कराये गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा पबन्धन विभाग को और अधिक सकिय बनाने का पयास किया जा रहा है।

Share it
Top