Home » उत्तराखंड » उच्च शिक्षा राज्यमंत्री से वार्ता के बाद छात्रों का आंदोलन स्थगित

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री से वार्ता के बाद छात्रों का आंदोलन स्थगित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 July 2018 4:45 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। दून छात्र संघर्ष समिति ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से वार्ता के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। लिंगदोह की सिफारिशों में संशोधन के खिलाफ छात्र संग"न पिछले चार दिन से आंदोलन पर थे। उन्होंने शहर के चारों फ्रमुख महाविद्यालय बंद करा दिए और इस कारण दाखिला फ्रािढया भी अटक गई थी। जिससे छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा था। अब मंगलवार से कालेज खुल जाने से उन्हें राहत मिलेगी।

आज यहां डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी ने बताया कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र संघर्ष समिति के सुझाव मान लिये हैं। जिन महाविद्यालय में छात्र संख्या पांच हजार से अधिक है वहां छात्रसंच चुनाव की खर्च सीमा पचास हजार तक कर दी गई है। उनका कहना है कि चुनावी जूलूस,नामांकन रैली व विजय जुलूस महाविद्यालय परिसर से एक किमी की परिधि में निकालने की अनुमति रहेगी। उनका कहना है कि फ्रत्येक महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिये उप सचिव का पद आरक्षित था। उसे समाप्त करके उपाध्यक्ष व सचिव का अलग पद सृजित किया जाएगा। उनका कहना है कि किसी भी छात्र का ाढsडिट पूर्ण होने पर बैक पेपर में शामिल छात्र अगली कक्षा में तो फ्रवेश पा जाता है पर छात्रसंघ चुनाव नहीं लड सकता।

उनका कहना है कि बैक पेपर की यह शर्त अब नहीं रहेगी और ाढsडिट पूरा करने पर कोई भी छात्र चुनाव लड पाएगा। छात्रसंघ चुनाव में डिजिटल माध्यम से फ्रचार की अनुमति रहेगी। उत्तराखंड की शिक्षा फ्रणाली के संबंध में यदि उच्च शिक्षा विभाग समिति ग"ित करता है तो उसमें डीएवी पीजी कालेज व एमबी पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष को सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Share it
Top