Home » उत्तराखंड » अण्डर-17 बालिका वर्ग की विभिन्न खेलकूद पतियोगिताएं आयोजित

अण्डर-17 बालिका वर्ग की विभिन्न खेलकूद पतियोगिताएं आयोजित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 Jan 2018 4:20 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून, । युवा कल्याण एवं पान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा एवं महाराणा पताप स्पोर्टस कालेज में आयोजित की जा रही खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद पतियोगिताओं में आज अण्डर-17 बालिका वर्ग की खेलकूद पतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, खो-खो, ताईक्वांडो एवं टेबिल टेनिस की पतियोगिताओं का आयोजन मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा, रायपुर में तथा एथलेटिक्स, जूडो, बैडमिंटन, फुटबाल, वालीबाल तथा बाक्सिंग की पतियोगिताओं का आयोजन महाराणा पताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में आयोजित किया गया। कबड्डी की पतियोगिता में फाईनल मैच उत्तराकशी व देहरादून बीच खेला गया। जिसमें उत्तरकाशी ने देहरादून को 25-20 पराजित कर फ्रथम स्थान फ्राप्त किया। तृतीय स्थान जनपद टिहरी ने तृतीय स्थान फ्राप्त किया। खो-खो की पतियोगिता में फाईनल मैच में देहरादून व पिथौरागढ़ की बीच खेला गया, जिसमें देहरादून ने पिथौरागढ़ को 08-07 से पराजित कर फ्रथम स्थान फ्राप्त किया। तृतीय स्थान के लिये नैनीताल ने बागेश्वर को 04-03 से पराजित कर तृतीय स्थान फ्राप्त किया। बैडमिन्टन की पतियोगिता में फाईनल मैच जनपद बागेश्वर ने जनपद हरिद्वार को 02-00 से पराजित कर फ्रथम स्थान फ्राप्त किया। तृतीय स्थान के लिये नैनीताल ने पिथौरागढ़ को 02-00 से पराजित कर तृतीय स्थान किया।बालीबॉल की पतियोगिता में फाईनल मैच देहरादून ने नैनीताल को सीधे सेट पर 02-00 से पराजित कर देहरादून ने फ्रथम स्थान फ्राप्त किया। तृतीय स्थान के लिये चमोली ने पिथौरागढ को 02-00 पराजित कर तृतीय स्थान फ्राप्त किया। एथलेटिक्स की पतियोगिता में बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में अल्मोडा की दीक्षा मेहरा ने 11मिः45ः97 सेकण्ड के साथ पथम स्थान, चमोली की गार्गी ने 11ःमि046ः53 सेकण्ड के साथ द्वितीय स्थान तथा संध्या बिन्द देहरादून ने 11मिः46ः70 सेकण्ड के साथ तृतीय स्थान फ्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अल्मोड़ा की सारिका 28ः28 सेकण्ड के साथ पथम स्थान काजल पौड़ी ने 28ः55 सेकण्ड के साथ द्वितीय स्थान तथा चित्रा नैनीतान ने 25ः75 सेकण्ड के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर दौड़ में चमोली की शालिनी नेगी 02मिः32ः61 सेकण्ड के साथ पथम स्थान, तीतीक्शा नैनीताल ने 02मिः35ः03 सेकण्ड के साथ द्वितीय स्थान तथा भावना पिथौरागढ़ ने 02मिः40ः06 सेकण्ड के साथ तृतीय स्थान पर रहे। ओवरऑल चैम्पियनशिप देहरादून ने 69 अंक फ्राप्त कर अपने नाम कर। जिसमें उपविजेता का खिताब नैनीताल ने 53 अंक फ्राप्त किया। विजेता फ्रतिभागियें को उप निदेशक श्री अजय कुमार अग्रवाल द्वारा पुरस्कार दिया गया। महाराणा फ्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, रायपुर में ऐथेलेटिक्स फ्रतियोगिता में विजेता खिलाडियें को सहायक निदेशक खेल एस0के सार्की द्वारा पुरस्कार दिया गया। .

Share it
Top