Home » उत्तराखंड » चमोली में मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरा, चार लोगों की मौत

चमोली में मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरा, चार लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:22 Sep 2019 1:02 PM GMT

चमोली में मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरा, चार लोगों की मौत

Share Post

गोपेश्वर । चमोली जिले के दशोली विकास खंड के निजमुला मोटर मार्ग पर थल्ली तोक के पास शनिवार की रात्रि को एक मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार चालक सहित चारों लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के अनुसार दशोली विकास खंड निजमुला घाटी ग्राम सैंजी के रहने वाले हिम्मत सिंह अपने मैक्स वाहन (यूके-07/3868) से नरेंद्र सिंह, मदन लाल व ग्राम ब्यारा निवासी लक्ष्मण सिंह के साथ सैंजी गांव की ओर जा रहे थे। हिम्मत सिंह खुद ही गाड़ी चला रहे थे, तभी वाहन निजमुला मोटर मार्ग पर थल्ली तोक के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसमें चारों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रात को ही रेस्क्यू आपरेशन चला कर दो शवों को बाहर निकाल दिया था लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसमें तीसरा शव भी बरामद कर लिया गया लेकिन चौथे शव का पता नहीं चल पा रहा था। बाद में वाहन को निकालने के लिए क्रेन को मंगाई गई। वाहन निकालने के बाद चौथा शव वाहन के नीचे दबा हुआ मिला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। एजेंसी/हिस

Share it
Top