Home » उत्तराखंड » उत्तराखंड में मिले कोरोना के 41 नए मरीज, 21 की अस्पताल से छुट्टी

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 41 नए मरीज, 21 की अस्पताल से छुट्टी

👤 manish kumar | Updated on:2 Jun 2020 10:09 AM GMT

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 41 नए मरीज, 21 की अस्पताल से छुट्टी

Share Post

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित 41 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 999 हो गई है। हालांकि आज राज्य में 21 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह राज्य में अबतक कुल 243 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज चम्पावत के रहने वाले कोरोना संक्रमित एक युवक की हल्द्वानी में मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या 7 हो गई। कोरोना पॉजिटिव 3 लोग पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा आज दो बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित 746 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। राज्य में आज 893 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 1268 सैम्पल जांच के लिए आज भेजे भी गए हैं। राज्य में अभी तक कुल 24 हजार 262 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और 6 हजार 863 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। सुविधा एकांतवास केंद्रों में कुल 29 हजार 408 लोग रखे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 24.32 प्रतिशत है और अबतक जांचे गए सैम्पलों की जांच के आधार पर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की औसत दर 3.95 प्रतिशत है।

राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव जो रिपोर्ट्स मिली हैं, उनमें चमोली जिले में 3, देहरादून में 26, हरिद्वार में एक और टिहरी में 11 लोग संक्रमित पाए हैं। इनमें चमोली जिले के 2 लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री मुंबई और एक की पुणे की है जबकि देहरादून जिले के 25 मरीज भी हाल ही में मुंबई से उत्तराखंड आए हैं और एक मरीज सब्जी मंडी में किसी अन्य संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है। हरिद्वार का एक व्यक्ति और टिहरी जिले के 11 व्यक्तियों का सैम्पल भी आज पॉजिटिव पाया गया है, जिनकी ट्रैवेल हिस्ट्री मुंबई की बताई गई है।

उधर, राज्य में आज स्वस्थ होने के बाद 21 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए। इनमें ऊधम सिंह नगर जिले का एक मरीज, नैनीताल के 8, बागेश्वर का एक और पिथौरागढ़ के 3 मरीज हैं, जिनका उपचार डा. एसटीएम हॉस्पिटल और हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इनके अलावा अल्मोड़ा के बेस हॉस्पिटल में उपचाररत 8 मरीज आज स्वस्थ पाए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।(हि.स.)

Share it
Top