Home » उत्तराखंड » मंडुवा, झंगोरा का किसानों को मिलेगा अब उचित दाम

मंडुवा, झंगोरा का किसानों को मिलेगा अब उचित दाम

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Sep 2020 11:43 AM GMT

मंडुवा, झंगोरा का किसानों को मिलेगा अब उचित दाम

Share Post


गोपेश्वर। चमोली जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को मंडुवा व झंगोरे का अब उचित मूल्य मिल सकेगा। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अन्तर्गत जिले में गठित सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से उचित मूल्य पर मंडुवा एवं झंगोरा क्रय किया जाएगा। इसके लिए संघ ने जनपद चमोली में मंडुवा एवं झंगोरा खरीद के लिए पांच क्रय केन्द्र खोले है।

जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों को मंडुवा व झंगोरा फसल का उचित मूल्य देने के उदेश्य से नारायणबगड, गैरसैंण, थराली, दशोली ब्लाक के छिनका तथा कर्णप्रयाग ब्लाक के ढुंगल्वाली में क्रय केन्द्र बनाया गया है। सहकारी संघ ने क्रय के लिए दरें भी निर्धारित की है। जनपद के इन क्रय केन्द्रों पर सहाकारी समितियां किसानों से दो हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मंडुवा और 2500 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से झंगोरा क्रय करेगा। एक अक्टूबर से खरीद का कार्य शुरू किया जाएगा।

Share it
Top