Home » उत्तराखंड » उत्‍तराखंड : देश का अंतिम गांव माणा खुला आम लोगों के लिए

उत्‍तराखंड : देश का अंतिम गांव माणा खुला आम लोगों के लिए

👤 Veer Arjun | Updated on:26 Oct 2020 9:59 AM GMT

उत्‍तराखंड : देश का अंतिम गांव माणा खुला आम लोगों के लिए

Share Post

गोपेश्वर । कोरोनाकाल में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद देश का सीमावर्ती गांव माणा आम लोगों के लिए खुल गया है। लॉक डाउन की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने गांव में लाॅक डाउन रखा था। ग्रामीणों ने बाहर के लोगों का आना वर्जित कर दिया था। अब यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन के साथ ही देश के अंतिम गांव का भी भ्रमण कर सकते हैं।

माणा के प्रधान पितांबर मोल्फा ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि नियत हो चुकी है। ग्रामीण अपने शीतकालीन प्रवास की ओर लौटने लगे हैं। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने गांव को आम जनमानस के लिए खोलने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद माणा गांव को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे तीर्थयात्री सोमवार को माणा गांव के भ्रमण पर भी पहुंचे। यहां से लोग बसुधारा, भीम पुल, व्यास गुफा आदि स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं।

Share it
Top