Home » उत्तराखंड » लाहौल ओर कुल्लू में बर्फबारी जारी, कई मार्ग प्रभावित

लाहौल ओर कुल्लू में बर्फबारी जारी, कई मार्ग प्रभावित

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Jan 2023 12:46 PM GMT

लाहौल ओर कुल्लू में बर्फबारी जारी, कई मार्ग प्रभावित

Share Post

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी जारी है। लाहौल के अलावा कुल्लू जिले के ऊंचे क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। घाटी में बारिश बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, जिस कारण जनजीवन पर भी असर हुआ है।

मंगलवार को भी लाहौल घाटी में लगातार बर्फबारी जारी रही है। रोहतांग सहित अन्य भागों में अब तक करीब 4 फुट बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण कई संपर्क मार्ग प्रभावित हुए हैं। सड़कों से बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ लगातार कार्य कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले के लग वैली, मणिकर्ण वेली और बंजार वैली के ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार बर्फबारी से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं।

आपदा प्रबंधन ने आम जनता से लाहौल क्षेत्र की ओर इस समय सफर न करने की सलाह दी है, साथ ही होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों से अपील की गई है कि पर्यटकों को भी इस तरफ न जाने की सलाह दें। (हि.स.)

Share it
Top