Home » उत्तर प्रदेश » बुन्देली गीतों व नुक्कड़ नाटकों से किया मतदाताओं को जागरूक

बुन्देली गीतों व नुक्कड़ नाटकों से किया मतदाताओं को जागरूक

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:11 April 2019 12:36 PM GMT
Share Post


ललितपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जनपद ललितपुर के पी.एन.इण्टर कालेज द्वारा मतदान प्रतिशत को बढाने के उददेश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पी.एन.इण्टर कालेज के ई.एल.सी. तथा चुनाव पाठशाला के सदस्यों द्वारा नगर के उधान कम्पनी बाग, अटल विद्या मंदिर आजादपुरा तथा भरतपुरा हाउस के पास लोकगीत, बुन्देली गीत, मतदाता गीत तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक 29 अप्रैल 2019 को मतदान डालने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। इसी क्रम में सुधा सागर बालिका इण्टर कालेज ललितपुर के छात्राओं द्वारा भी कम मतदान प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों पर मतदाता जागरूकता रैली, राई नृत्य एवं नुक्कड नाटक माध्यम से तालाबपुरा के क्षेत्रों में 29 अप्रैल 2019 को मतदान डालने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। स्वीप प्रभारी/जिला विद्यालय निरीक्षक राम शंकर ने छात्र-छात्राओं का आहृवान करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य का दर्पण होता है और इस शक्ति को वह मत के द्वारा हांसिल कर सकता है। मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति हमारा जनपद सदैव अग्रणीय रहा है। उसी का परिणाम है कि आम चुनावों में हमारा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता बनना आपकी ताकत है आपके एक वोट से देश की दिशा व दशा बदल सकती है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राम शंकर, सदर तहसीलदार राजेन्द्र बहादुर, राजकीय इण्टर कालेज प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, पी0एन0इण्टर कालेज प्रधानाचार्य रामस्वरूप नामदेव, सुधा सागर प्रधानाचार्य कल्पना जैन के साथ पी0एन0 इण्टर कालेज तथा सुधासागर के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।


बुन्देली गीतों व नुक्कड़ नाटकों से किया मतदाताओं को जागरूक

Share it
Top