Home » उत्तर प्रदेश » लोकतंत्र की मजबूती का आधार है मतदान : डीएम

लोकतंत्र की मजबूती का आधार है मतदान : डीएम

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:12 April 2019 1:59 PM GMT
Share Post


ललितपुर। ई.पी.एस.बानपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं पद्मश्री कैलाश मड़बैया के मुख्य आतिथ्य में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर ''मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम'' आयोजित किया गया।


यहां पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा दिव्यांग मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। मौके पर कवि शकील खान एवं शीलचन्द्र जैन ने भी कविता के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया। इस अवसर पर जिला मतदाता आइकॉन पद्मश्री कैलाश मड़वैया ने वीर रस से ओत प्रोत महाराजा मर्दन सिंह के जीवन वृतान्त पर बुन्देली कविता सुनाई एवं बानपुर वासियों से आग्रह किया कि जिले में सर्वाधिक मतदान बानपुर में ही हो। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के आधार है मतदान, जिसे शत-प्रतिशत कराने के लिए हमने दिव्यांग, बुजुर्ग व बच्चों को मतदाता आइकॉन बनाया हैं ताकि 29 अप्रैल को सर्वाधिक मतदान हो सके और लोकतंत्र के महापर्व को हम सभी त्यौहार के रूप में मानते हुए सभी से अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और कराने के प्रति संकल्पित होकर कार्य करेंगे। आभार व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राम शंकर ने कहा कि 29 अप्रैल को लोकतंत्र के महायज्ञ में हम सभी को अपनी अपनी आहुति देकर शत-प्रतिशत मतदान करना कराना होगा तभी मजबूत लोकतन्त्र की आधार शिला रखी जा सकती है और जिसको हमें अपना धर्म समझकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि ललितपुर जनपद के सभी माध्यमिक कालेज विगत कई महीनों से मतदाता जागरूकता अभियान को जनजन तक पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए आगामी 29 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान हेतु कटिबद्ध हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा परिषदीय विद्यालय के सभी बच्चें अपने-अपने परिवार व समाज के लोगों को मत देने के लिए जागरूक करेगें और मतदान के दिन बच्चे घूम-घूम कर लोगों से पूछेगें कि आप लोगों ने मतदान किया यदि किया है तो आप अपनी उंगली पर लगी स्याई को दिखाइए ओर नहीं किया तो करके आइये, इसकी समझ बच्चों में विकसित की जा रही हैं।




Share it
Top