Home » उत्तर प्रदेश » मतदाताओं को जागरूक करने चलाया गया अभियान

मतदाताओं को जागरूक करने चलाया गया अभियान

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:20 April 2019 1:20 PM GMT
Share Post


ललितपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरुकता करने को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ललितपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा सेल्फी प्वाइंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ललितपुर द्वारा अपने उदबोधन के माध्यम से संदेश दिया गया कि समस्त बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक एवं कर्मचारी अपने अपने कार्य स्थल पर मतदाताओं से सम्पर्क कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करें। जिससे मतदाता अधिकाधिक मतदान कर योग्य प्रत्याशी का चयन कर सकें, जिससे देश/जनहित हो। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह का संकल्प है कि जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो, जिससे प्रदेश में जनपद का नाम गौरान्वित हो। इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक/कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से आगंतुक अतिथि के रुप में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने उपस्थित होकर सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से अपनी सेल्फी लेकर संदेश दिया कि शत-प्रतिशत मतदान करने से अच्छे प्रत्याशी का चयन होगा, जिससे देश का विकास हो सके।

Share it
Top