Home » उत्तर प्रदेश » मतदान में देश में प्रथम स्थान हो जनपद का : एडीएम

मतदान में देश में प्रथम स्थान हो जनपद का : एडीएम

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:21 April 2019 1:32 PM GMT
Share Post


ललितपुर। जैन शिक्षक सामाजिक समूह के तत्वावधान में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समूह द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। रविवार को नगर के वर्णी चौराहा पर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सैल्फी जोन रखे गये जिसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने सैल्फी जोन में जाकर सैल्फी खीचीं व संकल्प लिया- सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि डीआईओएस रामशंकर, बीएसए मनोज कुमार वर्मा, बीईओ बिरधा बृजेश सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्या पूनम मलिक, अजब सिंह, डा.अक्षय टडैया, संयोजक प्रदीप सतरवांस रहे। कार्यक्रम के पूर्व सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर, माला पहनाकर व श्रीफल देकर किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में वर्णी इंटर कालेज के छात्रों अभिषेक कुशवाहा, बृजेश विश्वकर्मा, सौरभ सिंह ने मतदान के प्रति जागरूकता गीत-बातें जन-जन तक पौंचाऊनें, वोट डारवें सबकों जाऊंने प्रस्तुत किया। जीजीआईसी की छात्रा-महिमा पाराशर ने गीत-तुम बैठे न रईयों खेत में,वोट डारों अपने देश में प्रस्तुत किया। शिक्षक शकील खां ने गीत-जाकै घर-घर सबसे कैयों, पैलऊ वोट डारवैं जइयों प्रस्तुत किया। संचालन कर रहे शीलचंद्र शास्त्री ने बुंदेलखंडी गीत आ गए देश के बडे चुनाव, वोट सब मिलकें डारें जू प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा निर्वाचन में जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान रहा था लेकिन 29 अप्रैल में आयोजित होने वाले निर्वाचन में प्रदेश के साथ-साथ देश में भी प्रथम स्थान रहे। विशिष्ट अतिथि बीएसए मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि देश के कार्यों में शिक्षक की अहम भूमिका रहती है। अतिथियों ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई व समूह द्वारा लगाये गए सैल्फी जोन में सैल्फी भी खीचीं व विशिष्ट अतिथियों ने सैल्फी खीचीं। इस दौरान अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Share it
Top