Home » उत्तर प्रदेश » बुढ़वार गेंहू क्रय केन्द्र पर पड़ा तालाब, किसान परेशान

बुढ़वार गेंहू क्रय केन्द्र पर पड़ा तालाब, किसान परेशान

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:22 April 2019 12:20 PM GMT
Share Post


ललितपुर। गेंहू की सरकारी खरीद पिछली एक अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं। क्रय केन्द्रों के जरिए सरकार अधिक से अधिक गेंहू किसानों से खरीदने की मंशा रखे हुये हैं तो वहीं सरकार की इस मंशा पर क्रय केन्द्र प्रभारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा ग्राम बुढ़वार में देखने को मिल रहा है, जहां पीसीएफ क्रय केन्द्र कई दिनों से नहीं खोला गया है, तो वहीं क्रय केन्द्र खुलता भी है तो छोटे किसानों का गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है, जबकि बड़े किसानों का खाद्यान्न खरीदा जा रहा है। इस सम्बन्ध में किसानों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराते हुये कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि ग्राम बुढ़वार में संचालित पीसीएफ क्रय केन्द्र में जमकर अनियमित्तायें बरतीं जा रहीं हैं, जिससे यहां का किसान परेशान है। बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारी छोटे व गरीब किसानों का गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है। आरोप लगाया कि क्रय केन्द्र पर व्यापारियों का गेंहू खरीदा जा रहा है। जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन पहले का है, उनका गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है, जबकि बाद में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों का गेंहू कमीशन लेकर खरीदा जा रहा है।बताया कि केन्द्र प्रभारी बुढ़वार के ही निवासी हैं, जिस कारण मनमाने तरीके से केन्द्र खोलते हैं। बताया कि विगत 20 अप्रैल से क्रय केन्द्र खोला ही नहीं गया है, जिससे गांव व क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराते हुये केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय राजेश कुमार पाठक एड., शिवशंकर कांकर, राजकुंवर, राजकुमारी, महेन्द्र, भागवती के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।

Share it
Top