Home » उत्तर प्रदेश » लोकतांत्रिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए वोट अवश्य करें : फिरोज इकबाल

लोकतांत्रिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए वोट अवश्य करें : फिरोज इकबाल

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:26 April 2019 12:58 PM GMT
Share Post


ललितपुर। राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में कैरियर काउन्सिलिंग और मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में सेवायोजन विभाग के अनुदेशक नरेन्द्र कुमार, मेकैनिक इलैक्ट्रोनिक ट्रेड अनुदेशक अनूप नामदेव, मोटर मेकैनिक ट्रेड अनुदेशक रामेश्वर, असिस्टेन्ट प्रोफेसर संतोष राठौर, एमपीएस आईएएस एकेडमी पृथ्वीराज पटेल, कैरियर काउन्सिलर संचालक बुन्देलखण्ड मिरर फिरोज इकबाल मौजूद रहे। अनुदेशक अनूप नामदेव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र में हो रही नवीन खोजों एवं आधुनिक तकनीकी से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी दी। रामेष्वर जी अनुदेषक ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मोटर मेकैनिक ट्रेड के नवीन अनुसंधान एवं सम्बन्धित ट्रेड में रोजगार के अवसर पर प्रकाष डाला साथ ही सम्बन्धित ट्रेड की वर्तमान में उपयागिता को स्पष्ट किया। असिस्टेन्ट प्रोफेसर संतोष राठौर ने स्वरोजगार के अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि स्वरोजगार के लिये विभिन्न विभागों में क्या प्रक्रिया है और कैसे स्वरोजगार हेतु लोन प्राप्त कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है। आईएएस एकेडमी पृथ्वीराज पटेल ने छात्र छात्राओं को बताया कि किस प्रकार हमें नौकरियो व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लक्ष्य बनाकार व्यवस्थित तैयारी करना चाहिये। बुन्देलखण्ड मिरर से फिरोज इकबाल ने सफल व्यक्तियों एवं महापुरूषों की जीवनी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुये हमेषा सकारात्मक जनउपयोगी कार्य करने के लिये प्रेरित किया साथ ही मतदान की महत्वता के बारे में जागरूक करते हुये कहा कि वोट ही ताकत है और हम सभी का अधिकार व कर्तव्य है कि हम 29 अप्रैल को झांसी-ललितपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन में वोट अवश्य करें तथा अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें उन्होंने सभी उपस्थितजन एवं छात्र छात्राओं को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई। अनुदेशक नरेन्द्र कुमार ने सेवायोजन के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाते हुये इससे रोजगार के अवसर पर विस्तृत जानकारी प्रदान की अन्त में उपस्थित अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

Share it
Top