Home » उत्तर प्रदेश » तीन शातिर बदमाश चढ़े जीआरपी के हत्थे

तीन शातिर बदमाश चढ़े जीआरपी के हत्थे

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:1 May 2019 1:37 PM GMT
Share Post


ललितपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में जीआरपी पुलिस भी सघनता से जांच-पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी संजय कुमार सिंह अपने हमराही श्याम सुन्दर, इमामुद्दीन, अजमत उल्ला के साथ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु तथा ट्रेनो की चैकिंग व गस्त में कर रहे थे कि चैकिंग व गस्त करते हुए जैसे ही रेलवे स्टेशन ललितपुर प्लेटफार्म नं.2/3 पर बीना की ओर बने ओबर ब्रिज के पास पहुंचे तो वहाँ पर तीन व्यक्ति एक बैंच पर बैठे हुये थे। जो पुलिस बल को अपने पास आता देखकर अपने आपको छिपाते हुए वहाँ से फरार होने का असफल प्रयास करने लगे, जिन्हे भागते देखकर थाना जीआरपी ने उन्हें घेरकऱ प्लेटफार्म नं0 2/3 पर नये पुल के पास पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूंछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम मो.शकील पुत्र स्व. शामेतुल्ला निवासी ग्राम डोहर थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज (बिहार) उम्र करीब 38 वर्ष बताया, जिसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चोरी के तीन अदद मोबाइल फोन व 2210 रूपये बरामद हुई जो थाना हाजा पर पंजीकृत अपराध संख्या 11/19 धारा 328, 380, 34 आईपीसी से सम्बन्धित है। व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मो.एजदान आलम पुत्र मो.अब्दुल आलम निवासी ग्राम कुरेला थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज (बिहार) उम्र करीब 24 वर्ष बताया जिसकी जामा तालाशी से चोरी के तीन अदद मोबाइल व 2660/रू.बरामद हुई जो थाना हाजा पर पंजीकृत अपराध संख्या 11/19 धारा 328,380,34 आईपीसी से सम्बन्धित है।व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मो0एहसान आलम पुत्र महमूद आलम निवासी ग्राम अनारकली थाना कोच धामन जिला किशनगंज(विहार)उम्र करीब 28 वर्ष बताया। जिसकी जामा तालाशी से पि_ू बैग मे रखी एक पन्नी मे 130 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम व 04 अदद मोबाइल व 2140/रूपये बरामद हुआ। तथा तीनो अभियुक्तगणो को उनके जुर्म से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 44/19 धारा 411, 414, 34 आईपीसी व अ0स0 45/19 धारा 21/22 एनडीपीएस पंजीकृत कर जेल भेजा गया। अभियुक्तगण मो.शकील, मो.एजदान, मो.एहसान उपरोक्त द्वारा पूर्व में उ.प्र., म.प्र., महाराष्ट्र, दिल्ली व अन्य राज्यों के विभिन्न थानों में जहरखुरानी, लूट, चोरी जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। जिनकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Share it
Top