Home » उत्तर प्रदेश » डीएम ने सिविल एविएशन स्थल और बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री का मुआयना किया

डीएम ने सिविल एविएशन स्थल और बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री का मुआयना किया

👤 admin 4 | Updated on:16 July 2017 6:30 PM GMT
Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। डीएम राघवेन्द्र पाम सिंह ने सिविल एवियेशन का निरीक्षण कर वहां की फ्रगति जानी एवं नक्शा नजरी के हिसाब से मौके पर स्थल की स्थिति देखी। इसके बाद डीएम ने बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री का मुआयना किया।
डीएम ने मौके पर मुआयना कर बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री का कबाड़ समान को देखा। फैक्ट्री के बन्द होने एवं इसके कर्मचारियों की स्थिती के बारे मे जानकारी ली। फैक्ट्री का एरिया 1300 एकड़ बताया गया। आवासीय परिसर एवं वहां संचालित इण्टरमीडियट स्कूल को भी देखा। बताया गया कि वर्तमान में 25 कर्मचारियों के परिवार वहां रह रहे हैं। टैक्सटाइल पार्क का एरिया वहां के अंदरुनी विकास आदि का अवलोकन किया।
डीएम ने कहा कि तेजी से इफ्ररास्ट्रक्चर विकसित करें ताकि बडे-बडे उद्यमी यहां आने को फ्रोत्साहित हो। डीएम ने नवोदय विघालय मीरगंज का भी मुआयना किया और बच्चों के रहने-खाने के बारे में जानकारी ली।
मुआयने के दौरान एडीएम (फ्रशासन), सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम मीरगंज, पीडब्लूडी एक्सीयन, सीओ मीरगंज उपस्थित थें।

Share it
Top