Home » उत्तर प्रदेश » स्वच्छता (सीएलटीएस) विधा पर पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

स्वच्छता (सीएलटीएस) विधा पर पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

👤 admin 4 | Updated on:20 Aug 2017 5:59 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अलीगढ़। स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के अर्न्तगत समुदाय संचालित सम्पुर्ण स्वच्छता (सी0एल0टी0एस0) विधा पर पाँच दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण का आयोजन धर्मपुर कोटियार्ड, मैरिस रोड अलीगढ़ में दिनॉक 19/08/2017 से 23/08/2017 तक किया जा रहा है। कार्यषाला का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी श्री दिनेष चंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। यूनिसेफ से आये श्री प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा पाँच दिवसीय प्रषिक्षण दिया जा रहा है। प्रषिक्षण में जनपद अलीगढ़ के अर्न्तगत समस्त विकास खण्डों में से स्वच्छता ग्राहियों को चयनित कर उक्त कार्यषाला का आयोजन जनपद की खुले में षौचमुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु किया जा रहा है जिसमें सी0एल0टी0एस0 विधा के अंर्न्तगत प्रषिक्षार्थियो को प्रथम चरण में प्री-ट्रिगरिंग, द्वितीय चरण में ट्रिगरिंग, व तृतीय चरण में फॉलोअप की गतिविधियों को ग्राम पंचायतों में किये जाने हेतु ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता पर आधारित जानकारियाँ देने हेतु दक्ष किया जाना उक्त प्रषिक्षण के माध्यम से षौचालय निर्माण का कार्य प्रभावी रूप से किया जाना सम्मलित है। उक्त कार्यषाला में दीप प्रज्वलन के दौरान डी0सी0 मनरेगा श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेषक पंचायत राज नन्दनी जैन, डी0पी0आर0ओ0 श्री सुभाश सिंह, जिला प्ररेक मो0 फराज़ व जन्मेजय द्वारा भी प्रषिक्षण दिया जा रहा है। संचालन श्री जिया अहमद खान द्वारा किया गया। प्रषिक्षण में जिला कन्सलटेन्ट श्री पुश्पेन्द्र पचौरी, श्रीमती सीमा एवंम कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विजय पाल, श्री अंषुल सिंह, षादाब हुसैन और खण्ड प्रेरक श्री कृश्णा, श्री सकलैन मुष्ताक उपस्थित रहे।

Share it
Top